क्षेत्र पंचायत
कई गांव को मिलाकर एक विकासखंड या ब्लॉक बनता है उस ब्लाक में लोगों की आवश्यकताओं को पूर्ति करने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नियुक्ति की जाती है अर्थात कई गांवों को मिलाकर जो विकासखंड या ब्लॉक बनता है और उसके विकास के लिए जो सदस्य कार्य करते हैं वे क्षेत्र पंचायत के सदस्य होते है।
क्षेत्र पंचायत के सदस्य अपने ब्लॉक/क्षेत्र पंचायत के अंर्तगत आने वाले अपने क्षेत्र के ग्रामों के लिए कई विकास का कार्य करते हैं। इन सदस्यों के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख आते हैं जिसे पंचायत प्रमुख के नाम से भी जाना जाता है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक में एक उप पंचायत प्रमुख और एक कनिष्ठ उप प्रमुख भी बनाया जाता है। एक क्षेत्र पंचायत का सबसे बड़ा प्रमुख ब्लाक प्रमुख होता है। किसी एक विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले सभी गांव के प्रधान और क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को मिलाकर क्षेत्र पंचायत का गठन किया जाता है।
क्षेत्र पंचायत की कार्य
क्षेत्र पंचायत के कार्य -:
एक विकासखंड में उपस्थित क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक के सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण कार्य करती है जिनके कार्य का वर्णन नीचे किया गया है –
1. क्षेत्र पंचायत एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग तैयार करवाती है और जोड़ने के लिए कार्य करती है।
2. एक विकासखंड में आने वाले सभी गांव की गतिविधियों पर क्षेत्र पंचायत नजर रखती है।
3. क्षेत्र पंचायत का कार्य होता है कि वह नालो और नहरों का विकास कार्य करें तथा जंहा आवश्यकता हो, वहां पुलिया का निर्माण करवाएं।
4. क्षेत्र पंचायत अस्पताल, विद्यालय, पशु अस्पताल आदि खुलवाती है और उसका विकास करती है।
5. क्षेत्र पंचायत कृषि कार्य के लिए गांव में खाद एवं बीज केंद्र खुलवाती है, जहां किसानों को सस्ती दर पर खाद और बीज आसानी से प्राप्त हो सके।
6. अपने अंदर आने वाले सभी गांव तक क्षेत्र पंचायत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य करती है।
7. सड़क निर्माण कराने के लिए और पानी निकलने के लिए नाले इत्यादि की व्यवस्था भी क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत ही आता है।
जिला पंचायत
प्रत्येक जिले में एक जिला पंचायत होती है। जिसमें एक जिला पंचायत अध्यक्ष होता है और बाकी जिला पंचायत सदस्य होते हैं। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है। ग्राम सभा के सदस्य जिला पंचायत सदस्य को वोटिंग करके चुनते हैं।
इस प्रकार ग्राम सभा के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य बनते हैं परंतु क्षेत्र पंचायत के ब्लाक प्रमुख भी जिला पंचायत के सदस्य होते हैं और जिले के सभी सांसद और विधायक भी जिला पंचायत के सदस्य होते हैं। इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य उस जिले के सभी सांसद, सभी विधायक और उसे जिले से जीतने वाले सभी जिला पंचायत सदस्य और उस जिले में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत के ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत के सदस्य कहलाते हैं।
जिला पंचायत के कार्य
1. जिला पंचायत छोटी-छोटी समितियां बनाकर ब्लाक/विकासखंड के कार्यों की निगरानी करता है।
2. जिला पंचायत प्रत्येक तीन माह पर एक बैठक अवश्य करवाती है।
3. जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत के कार्यों को निगरानी रखने के साथ-साथ उसका सर्वेक्षण भी करवाती है।
4. शिक्षा समिति भूमि विकास समिति, सिंचाई व्यवस्था समिति इत्यादि अनेक समिति मिलकर जिले के सभी विकास खंडों में कार्यों की देखभाल करते हैं और उसकी निगरानी करते हैं।
Leave a Reply