MCQ बिहार में खिलाफत आंदोलन 1. प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्की के सुल्तान के अधिकारों को किस संधि के द्वारा सीमित किया गया था?पेरिस की संधिवर्साय की संधिसेवर्स की संधिलंदन की संधिQuestion 1 of 202. भारतीय मुसलमान तुर्की के सुल्तान को क्या मानते थे?सम्राटखलीफाशासकसलाहकारQuestion 2 of 203. अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का अधिवेशन कहाँ हुआ था?इलाहाबादपटनादिल्लीमुंबईQuestion 3 of 204. अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?मौलाना शौकत अलीगांधीजीहसन इमामअबुल कलाम आज़ादQuestion 4 of 205. हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए असहयोग आंदोलन का निर्णय कहाँ लिया गया था?दिल्लीपटनाइलाहाबादमुंगेरQuestion 5 of 206. बिहार में खिलाफत आंदोलन कब शुरू हुआ था?जनवरी 1919फरवरी 1919मार्च 1919अप्रैल 1919Question 6 of 207. बिहार में खिलाफत आंदोलन के विरोध में सभाएँ किन शहरों में हुई थीं?पटना, गया, मुंगेरभागलपुर, छपरा, दिल्लीमुजफ्फरपुर, लखनऊ, गयापटना, इलाहाबाद, मुंगेरQuestion 7 of 208. पटना में 6 अप्रैल, 1919 को क्या मनाया गया था?स्वतंत्रता दिवसविनम्रता तथा उपासना दिवसएकता दिवसविरोध दिवसQuestion 8 of 209. 6 अप्रैल, 1919 को पटना में विशाल जुलूस का नेतृत्व किसने किया था?मौलाना शौकत अलीराजेन्द्र प्रसादहसन इमाममजहरूल हकQuestion 9 of 2010. बिहार में खिलाफत आंदोलन के लिए मौलाना शौकत अली कब पटना आए थे?24-25 अप्रैल, 192015-16 मई, 19191 अगस्त, 192030 नवंबर, 1919Question 10 of 2011. फुलवारी शरीफ में मुस्लिम उलेमा का सम्मेलन कब हुआ था?24-25 अप्रैल, 192015-16 मई, 191920 जून, 19201 अगस्त, 1920Question 11 of 2012. फुलवारी शरीफ के सम्मेलन में क्या प्रस्ताव पारित हुआ था?ब्रिटिश सरकार को सहयोग करने काब्रिटिश सरकार को असहयोग करने कातुर्की के सुल्तान को समर्थन देने कासविनय अवज्ञा करने काQuestion 12 of 2013. पटना में 1 अगस्त को आयोजित सभा में किसने प्रांतीय विधायिका से त्यागपत्र दे दिया था?हसन इमामनुरूल हसनराजेन्द्र प्रसादब्रजकिशोर प्रसादQuestion 13 of 2014. प्रथम विश्व युद्ध में तुर्की किनके साथ शामिल था?मित्र राष्ट्रोंधुरी राष्ट्रोंतटस्थ राष्ट्रोंस्वतंत्र राष्ट्रोंQuestion 14 of 2015. 30 नवंबर, 1919 को पटना में किसने शांति समारोह के बहिष्कार का बयान दिया था?मौलाना शौकत अलीगांधीजीहसन इमामअबुल कलाम आज़ादQuestion 15 of 2016. 24-25 अप्रैल, 1920 को पटना में हुई सभा में किसने बलिदान का आह्वान किया था?हसन इमाममौलाना शौकत अलीराजेन्द्र प्रसादमजहरूल हकQuestion 16 of 2017. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किन्हें 'अलीबंधु' के नाम से जाना जाता था?गांधीजी और अबुल कलाम आज़ादमोहम्मद अली जौहर और मौलाना शौकत अलीहसन इमाम और सच्चिदानन्द सिन्हाराजेन्द्र प्रसाद और ब्रजकिशोर प्रसादQuestion 17 of 2018. 24-25 अप्रैल, 1920 की पटना सभा में किन नेताओं ने भाग लिया था?गांधीजी, अबुल कलाम आज़ाद, हसन इमामराजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, मजहरूल हकसच्चिदानन्द सिन्हा, नुरूल हसन, शाह मोहम्मदमौलाना शौकत अली, गांधीजी, धरणीधर प्रसादQuestion 18 of 2019. खिलाफत आंदोलन को बिहार में किन नेताओं ने समर्थन दिया था?हसन इमाम और सच्चिदानन्द सिन्हागांधीजी और अबुल कलाम आज़ादमौलाना शौकत अली और मोहम्मद अली जौहरराजेन्द्र प्रसाद और ब्रजकिशोर प्रसादQuestion 19 of 2020. 24-25 अप्रैल, 1920 की पटना सभा का विरोध किन नेताओं ने किया था?राजेन्द्र प्रसाद और ब्रजकिशोर प्रसादहसन इमाम और सच्चिदानन्द सिन्हामौलाना शौकत अली और मोहम्मद अली जौहरनुरूल हसन और धरणीधर प्रसादQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply