माना जाता है कि मध्य प्रदेश में बांस शिल्प कला का प्रमुख केंद्र झाबुआ मंडला है। इस क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासियों के द्वारा बांस के माध्यम से विशेष प्रकार की वस्तुएं बनायी जाती हैं। आरंभिक दिनों में यह आदिवासी बांस के द्वारा अपने जीवन से संबंधित केवल उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करते थे। परंतु बाद में इसका निर्माण व्यापार करने के उद्देश्य से भी किया जाने लगा। यह आदिवासी बांस के माध्यम से अद्भुत शिल्प एवं उपयोगी वस्तुओं को तैयार करके उसका व्यापार भी करते हैं।
SELECT YOUR LANGUAGE
Leave a Reply