eVidyarthi Exam Preparation
Main Menu
  • School
    • CBSE English Medium
    • CBSE Hindi Medium
    • UP Board
    • Bihar Board
    • Maharashtra Board
    • MP Board
    • Close
  • Sarkari Exam Preparation
    • State Wise Competitive Exam Preparation
    • All Govt Exams Preparation
    • MCQs for Competitive Exams
    • Notes For Competitive Exams
    • NCERT Syllabus for Competitive Exam
    • Close
  • Study Abroad
    • Study in Australia
    • Study in Canada
    • Study in UK
    • Study in Germany
    • Study in USA
    • Close
SELECT YOUR LANGUAGE

Government Welfare Schemes in Madhya Pradesh

अग्नि सुरक्षा एंव अग्निशमन सेवाऐं

  • सम्पूर्ण शहर की अग्नि दुर्घटनाओं को रोकना एवं सही समय पर सुरक्षा एवं बचाव करना, पानी में डूबे हुये शवों को निकालना एवं अस्पताल पहुंचाना, विशेष अतिथियों के भोपाल आगमन पर अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था करना, शहर में गणेश विसर्जन, दुर्गा विसर्जन, मोर्हरम, दीपावली, होली त्यौहारों पर अग्नि सुरक्षा एवं विसर्जन का कार्य क्रेनों द्वारा किया जाता है।

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

  • अनुसूचित जाति के ऐस आवेदक जो संघ लोक सेवा आयोग@म0प्र0लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न स्तरों पर सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को निम्नानुसार धनराशि दी जाती हैः- परीक्षा संध लोक सेवा आयोग प्रारंभिक उत्तीर्ण पर 40000 रूपये मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 60000 रूपये तथा साक्षात्कार में चयनित होने पर 50000 रूपये दिए जाते है | राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक उत्तीर्ण पर 20000 रूपये मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30000 रूपये तथा साक्षात्कार में चयनित होने पर 25000 रूपये दिए जाते है |

अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता

  • गैर अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग द्वारा अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग के व्यक्तियों को प्रताडित करने पर आर्थिक सहयता देने का प्रावधान है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार योजना

  • योजनान्तर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को डौ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। योजनान्तर्गत कक्षा •t10वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 20,000/- – 20,000/– (रूपये बीस हजार- बीस हजार) प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 15000/- – 15000/- (रूपये पन्द्रह हजार- पन्द्रह हजार मात्र) एवं प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 10,000/- 10,000/- (रूपये दस हजार- दस हजार मात्र) की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा राज्य स्तर पर प्रथम 50-50 बालक-बालिकाओं को 1000/- -प्रत्येक विद्यार्थी के मान से स्वीकृत किये जाते है। •t12वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 30-000& 30]000/- (रूपये तीस हजार- तीस हजार) प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 20,000/- &20]000/- (रूपये बीस हजार- बीस हजार मात्र) एवं प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 10,000/– 10,000 (रूपये दस हजार- दस हजार मात्र) की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा राज्य स्तर पर प्रथम 50-50 बालक-बालिकाओं को 1000/- -प्रत्येक विद्यार्थी के मान से स्वीकृत किये जाते है।

दिल्ली में उच्च शिक्षा हेतु छात्रावासी सुविधा

  • दिल्ली स्थित संस्थाओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा हेतु प्रतिमाह राशि 1000 रूपये मासिक किराया, 500 रूपये शिष्यवृत्ति, 100 रूपये पानी एवं विद्युत व्यय तथा 2000 रूपये एक मुश्त अनुदान

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना ।

निर्धन विद्यार्थियो की छात्रवृत्ती एंव वृत्तियाँ ।

विक्रमादित्य निशुल्क योजना ।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को शोध(पी-एचडी)हेतु शोध छात्रवृत्ति

एकीकृत छात्रवृत्तियां

क्रीडा अधिकारी

गाँव की बेटी

पुस्तकालय व्यवस्था

प्रतीभा किरण

विक्रमादित्य योजना

शुल्क की वापसी

टाप वर्किंग कार्यक्रम

पुष्प विकास (प्रदर्शन)

बाडी कार्यक्रम

मसाला विकास कार्यक्रम (मिनिकिट)

संकर मिर्च उत्पादन कार्यक्रम

समंवित सब्जी विकास कार्यक्रम

फल पौधा रोपण योजना

सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना

कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम

प्रदर्शनी मेला एवं प्रचार प्रसार

व्यावसायिक उद्यानिकी फसलों की संरक्षित खेती की प्रोत्साहन योजना

उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना

औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना

बाड़ी (किचन गार्डन) योजना

मौसम आधारित फसल बीमा योजना

नश्वदर उत्पावदों की भण्डायरण क्षमता में वृद्धि की विशेष योजना

खाद्य प्रसंस्कतरण उद्योगों के लिये विशिष्टक वित्ती य सहायताएं

एकीकृत उद्यानिकी विकास मिशन

प्रधान मंत्री सिंचाई योजना (PMKS) के अन्तसर्गत केन्द्र परिवर्तित माईक्रोइरिगेशन (Per Drop more corp):-

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन

सरल बिजली बिल स्कीम

मुखयमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान स्कीम -2018

स्थाई कृषि पंप फ्लेट रेट योजनाः

निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना

फीडर विभक्तिकरण योजना

मुखयमंत्री स्थाई कृषि पंप कनेक्शन योजना

स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

उदय योजना

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर-घर योजना (सौभाग्य)

ग्राम स्वराज अभियान

रासायनिक उर्वरक .कीटनाशक.बीज विक्रय लायसेंस जारी करने के संबंध मे ।

कीटनाशक के विक्रय हेतु पंजीयन जारी करना है

बीज विक्रय हेतु पंजीयन

रासायनिक उर्वरक विक्रय हेतु प्राधिकार पत्र नवीनीकरण

कीटनाशक विक्रय लायसेंस का नवीनीकरण के संबन्ध मे |

बीज विक्रय पंजीयन नवीनीकरण करना

अन्नपूर्णा योजना

एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन तथा उर्वरक का संतुलित प्रयोग|

कृषि जलवायु क्षेत्र हेतु पायलेट परियोजना

कृषि बीमा योजनायें

गुण नियंत्रण तथा परीक्षण प्रयोगशालाएं

गेहु घटक

तिलहन एंव मक्का की एकीकृत योजना (आईसोपाम)

दलहन घटक

दलहन विकास ए-3 पी योजना

पब्लिक प्राइवेट पाटनरशिप (पीपीपी)के द्वारा

बलराम तलाब योजना

बीज ग्राम योजना

बैलगाडी अनुदान

मध्यप्रदेश कृषि मे महिलाओ की भागीदारी योजना (मापवा)|

मिट्टी परीक्षण योजना-

मेक्रो मैनेजमेंट योजनायें

राज्य माईक्रो इरीगेशन मिशन योजना

राष्टीय खाघ सुरक्षा मिशन

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत नवीन जैविक खेती विकास कार्यक्रम|

राष्ट्रीय जलग्रहण क्षेत्र विकास योजना

राष्ट्रीय बायोगैस एंव खाद प्रबन्धन कार्यक्रम

विस्तार सुधार कार्यक्रम(आत्मा)

सतत गन्ना विकास योजना

सामुदायिक रेडियो केन्द्र

सूचना एंव संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि विस्तार सेवाये

सूरज धारा योजना

नवीन बीपीएल राशनकार्ड जारी करना.

आदिवासी उपयोजनाओं के अंतर्गत आयोडीन नमक का वितरण

उपार्जन हेतु पंजीयन

किसानों से समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन

खरीदी केन्द्र की व्यवस्था

गेहुँ खरीदी के भुगतान से सम्बन्धित

दुकान न खुलना

नियत कीमत से अधिक लेना

मुख्यमंत्रि अन्नपूर्णा योजना

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली

राशन कार्ड पर मिलने वाली सामग्री

सामान्य राशनकार्ड बनाना

द्वितीय विश्‍व युद्ध के नान पेंशनर वेटेरन्‍स एवं उनकी धर्मपत्‍नियों को आर्थिक सहायता

मध्‍य प्रदेश के स्‍थाई निवासी ऐसे माता -पिता जो अपनी पुत्री को रक्षा सेवाओं में भर्ती कराते हैं उन्‍हे प्रोत्‍साहन के रूप में सम्‍मान राशि

सेना के शहीद सैनिक के माता/पिता को भरण पोषण हेतु मासिक पेंशन

युद्ध दिव्‍यांग सैनिक /शहीद सैनिक के आश्रित को मुख्‍यमंत्री करगिल सहायता कोष से आर्थिक सहायता एवंं शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्‍य को शासकीय सेवा मे याेेेग्‍यतानुसार द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में विशेष नियुक्ति ।

शौर्य मेडल प्राप्‍तकर्ताओं को म0प्र0 शासन द्वारा वित्‍तीय सहायता

सेवा मेडल प्राप्‍तकर्ताओं को म0प्र0 शासन द्वारा वित्‍तीय सहायता

म.प्र. अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, 2015

पुलिस इंटर्नशिप योजना

TTTT

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

अनु सूचित जाति / जन जाति के युवाओं की कम्प्युटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति

अनुसूचित जाति/ जनजाति के युवाओं की कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (ITI)

अनुसूचित जाति/जन जाति के युवक/ युवतियों का 6 माही कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना

आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदाय

उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रोत्साहन योजना

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ(ITI) में प्रवेश

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश modular employable skills योजना (ITI)

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मैरिट छात्रवृत्ति

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं(ITI) में सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति योजना

ग्रामीण इंजीनियर योजना (ITI)

छात्रावृत्ति वितरण्

मेरिट योग्यता छात्रवृत्ति

रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना (ITI)

विक्रमादित्य नि:शुल्क शिक्षा योजना

विशेष कोचिगं संस्थाओ का संचालन

व्यापम द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमो की परीक्षाओ के संबंध में जानकारी

शिक्षण शुल्क एंव के संबंध में जानकारी

शव वाहन सेवा

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना

प्रधानमन्त्री आवास योजना मिशन हाउसिंग फॉर आल -२०२२ (शहरी)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना rn

निर्वाचित ग्रा. पंचायत सरपंच / पंच के पुरस्कापर की योजना

पंचायतों का सशक्तिकरण एवं जवाबदेही प्रोत्साहन पुरस्कार येाजना

सांसद आदर्श ग्राम योजना

मुख्य मंत्री ग्रामीण हाट बाजार योजना

निर्माण कार्य (पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, जिला/ज.पं. भवन, आंगनवाड़ी भवन, पुलिया निर्माण, बाउण्ड्री वाल सीसी चौपाल

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण

गरीबी रेखा के नीचे के परिवारो की सूची में नाम जोड़्ना (ग्रामीण क्षेत्र)

अनाज भण्डारण हेतु गोदाम निर्माण

इन्दिरा आवास योजना

एकीकृत कार्य योजना अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता योजना

कामधेनू

क्रीडांगन

गरीबी रेखा – गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की सूची में नाम जोड़ना (ग्रामीण क्षेत्र)

स्वच्छ भारत मिशन

पंच परमेश्वर

बी.पी.एल. – ग्रामीण क्षेत्र के बी.पी.एल. आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराना।

मध्यान्ह् भोजन कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम

विभागीय अधिकारियों की विभागीय माँगों का समय पर निपटारा

शान्तिधाम

सीमेंट मिक्सर और प्लेट वाईब्रेटर

सुदूर ग्राम सम्पर्क एवं खेत सड़क योजना

स्वजलधारा योजना

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

नन्दन फलोद्यान

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

कैलाश मानसरोबर यात्रियों को अनुदान

भीमबैठका के बारे में जानकारी दीजिये ?

भोपाल शिडी यात्रा मे तीर्थ यात्रा

अनुदान के आधार पर वराह (नर शूकर) प्रदाय |

अनुदान के आधार पर वराह मादा (सुकर मादा) प्रदाय

अनुदान पर बकरों का प्रदाय

आचार्य विद्या सागर गौ संवर्धन योजना (दुग्धन महासंघ द्वार संचालित)

कडकनाथ कुक्कुट इकाई का विवरण|

कृत्रिम गर्भाधान

गोपाल प्रोत्साहन योजना |

गौसेवक प्रशिक्षण पशु प्रारंभिक प्रशिक्षण

जापानी क्वील से सम्बन्धी

नन्दी शाला योजना|

बधियाकरण-

बुन्देलखण्ड योजनांतर्गत मुर्रा सांड प्रदाय |

बैक ऋण एंव अनुदान पर 3 दुधारु पशु इकाई |

मुक्त परिसर प्रणाली मे कुक्कुट इकाई का वितरण|

वत्स पालन प्रोत्साहन योजना

वैंक ऋण एवं अनुदान पर (10+1) बकरी इकाई का प्रदाय |

संक्रामक एवं छूत के रोगों के उदभेद की स्थिति में रोकथाम के लिए पशु पालकों द्वारा अपनाए जाने वाले कुछ समान्य उपाय

समुन्नत पशु प्रजनन कार्यक्रम

स्वरोजगार हेतु कृत्रिम गर्भाधान का प्रशिक्षण

अल्पसंख्यक कल्याण मेरिट कम मींस

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)

प्री. मैट्रिक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक वर्ग

पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी मेधावी पुरस्कार योजना -2003

विदेश अध्ययन

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति

सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन

व्यापम की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार

दिल्ली छात्रगृह योजना 2006-07

नीलक्रांति योजना – बचत-सह-राहत

नीलक्रांति योजना – जलाशयों मे केज कल्‍चर

मत्‍स्‍य पालन प्रसार

नील क्रांति योजना-मत्स्य बीज उत्पादन हेतु सर्कुलर हैचरी की स्थापना

मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना

पंजीकृृृत मछुआ सहकारी समितियों का आर्थिक सहायता

मत्स्य आहार प्रबंधन योजना

शिक्षण एवं प्रशिक्षण

लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना

स्वाधार गृह योजना (अशासकीय संस्थाओं को सहायक अनुदान )

आई.सी.डी.एस.-( समेकित बाल विकास योजना)

एकीकृत बाल विकास सेवा योजना

किशोरी बालिकाओं के लिए योजना

मंगल दिवस

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना

समेकित बाल संरक्षण योजना

उदिता योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)

राज्य़ बिमारी सहायता निधी के अधीन रु 1.00 लाख के प्रकरण (जिला स्तरीय) का स्वीकृतकिया जाने के संबंध मे |

दीनदयाल चलित अस्पताल

राज्य बीमारी सहायता निधि के अधीन रु1.00 लाख के प्रकरण. (जिला स्तरीय) का स्वीकृत किया जाना।

विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जाना

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कार्ड जारी करना

एकीकृत रोग निगरानी परियोजना

जननी एक्सप्रेस योजना

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम

जननी सहयोगी योजना

जननी सुरक्षा योजना

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम

बाल शक्ति योजना

मध्यप्रदेश राज्या बीमारी सहायता निधि

महामारी की सूचना

मुख्य मंत्री बाल हृदय उपचार योजना

राज्य बीमारी सहायता निधि

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

संजीवनी-108 आपात कालीन एम्बुलेंस सेवाएं

साप्ताहिक आयरन फालिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम

आयुष्मान भारत योजना

जननी एक्सप्रेस योजना

ग्रामीण नलजल/स्‍थल जल प्रदाय योजना

समूह जल प्रदाय योजना

मुख्‍यमंत्री ग्राम नलजल योजना

ग्रामीण बसाहटों/ग्रामों में पेयजल व्‍यवस्‍था

वन्यप्राणियो से जनहानि हेतु राहत राशि का भुगतान

मालिक मकबूजा प्रकरण मे भुगतान।

काष्ठ के परिवहन का अनुज्ञापत्र प्रदान करना

काष्ठ/ईंधन के परिवहन के लिये अभिवहन पास (पंचायत स्तर समिति)

किसानों की फसलों को वन्यप्राणियों द्वारा पहुँचायी जाने वाली हानि का मुआवजा

खरमोर सोनचिडिया पुरुस्कार योजना

जिलों में उत्खनन हेतु निजी व्यक्तियों के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना

बांस एवं अन्य अराष्ट्रीयकृत काष्ठ का विक्रय

म.प्र.लोक वानिकी योजना

राष्ट्रियकृत वनोपज काष्ट का विक्रय

राष्ट्रीय उद्यानों में प्रवेश हेतु ऑन लाईन आरक्षण

राष्ट्रीयकृत वनोपज काष्ठ का विक्रय

वन अपराध की गुप्त सूचना देने वाले के लिये पुरस्कार

वन प्रणियों द्वारा पशु हानि किये जाने पर क्षतिपूर्ति राशि ।

वन राजस्व सीमा विवाद

वन्य प्राणियों द्वारा की जाने वाली जनहानि, जन घायल होने पर दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि

वन्य प्राणी संरक्षण हेतु दान

विश्व खाद्य कार्यक्रम एवं आजीविका

सामाजिक सुरक्षा समुह बीमा योजना

भारतीय भागीदारी अधि‍नि‍यम, 1932 के अधीन पंजीकृत फर्म की रचना में संशोधन संबंधी सेवा (धारा 60, 61, 62, 63, 64)

मध्यधप्रदेश सोसायटी रजि‍स्ट्रीशकरण अधि‍नि‍यम, 1973 के प्रावधानों के अनुसार पंजीकृत संस्‍था की कार्यकरण, गठन एवं वित्तीसय स्थि‍ति की

जांच संबंधी सेवा (धारा32(2))

मध्यधप्रदेश सोसायटी रजि‍स्ट्रीशकरण अधि‍नि‍यम, 1973 के प्रावधानों के अनुसार पंजीकृत समितियों/ युवा मण्डिलों/ महिला मण्डिलों के

विधान में संशोधन संबंधी सेवा (धारा 10)

मध्यधप्रदेश सोसायटी रजि‍स्ट्रीशकरण अधि‍नि‍यम, 1973 के प्रावधानों के अनुसार प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करने संबंधी सेवा (धारा 29)

मध्यधप्रदेश सोसायटी रजि‍स्ट्रीशकरण अधि‍नि‍यम, 1973 के प्रावधानों के अनुसार समिति, युवा मण्डिल, महिला मण्डिल आदि सेवाभावी

संस्थाआनों के पंजीयन संबंधी सेवा (धारा 7)

मध्यपप्रदेश सोसायटी रजि‍स्ट्रीशकरण अधि‍नि‍यम, 1973 के प्रावधानों के अनुसार अचल सम्परत्ति के क्रय/ विक्रय/ दान/ अन्यरथा उपयोग हेतु

अनुमति प्राप्तम करने संबंधी सेवा (धारा21)

युवा उद्यमी योजना

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना

 

निर्माण श्रमिको का पंजीयन

प्रसूति सहायता योजना 2004

मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह भुगतान योजना 2004

श्रमिक कौशल प्रशिक्षण योजना 2012

विवाह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना

निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर सहायता प्रदान करना

किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना

कृषि आदान उपलब्ध कराना

सहकारी समितियों का पंजीयन

एकीकृत सहकारी विकास परियोजना

मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना

मुख्‍यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना

समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना

अन्त्येष्टि सहायता योजना

छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना

नि:शक्त व्यक्तियों को विशेष साधन/उपकरण प्रदान योजना एवं शल्यक्रिया उपचार सहायता

नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना

निःशक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु विदेश अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजना

निःशक्त विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना

निःशक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

मध्यप्रदेश निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना

मुख्‍यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना

मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना
अनु. जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन राशि कक्षा ६,९ एवं ११ के लिए
अस्वच्छ धन्धा छात्रवृत्ति कक्षा १ से १०
इंस्पायर आवार्ड
इकलौती बेटी को शिक्षा विकास छात्रवृति कक्षा ११ एवं १२
केन्द्र प्रवर्तित योजना-बालिका छात्रावास
छात्र प्रोत्साहन
छात्र-छात्राओ को नि:शुल्क गणवेश
छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क सायकिल वितरण (कक्षा 6 वी)
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना।कक्षा १२वीं उत्तीर्ण (केवल शास विद्या.क लिये)
दस्यु पीडित बच्चों व समर्पित दस्यु के बच्चों को छात्रवृत्ति
निःषक्तजन छात्रवृत्ति कक्षा १ से १२
नेशनल मेरिट स्कालरशिप
पितृहीन कन्याओं को छात्रवृत्ति कक्षा १ से १२ तक (केवल शास. विद्या. के लिये)
पोस्ट मेट्रिकपिछडा+ वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा ११ एवं १२ गैरछात्रावासी एवं छात्रावासी
पोस्टमेट्रिक अ.जा. छात्रवृत्ति कक्षा ११ एवं १२ (नवीन एवं नवीनीकरण) (गैर छात्रावासी)
पोस्टमेट्रिक अनु. जन जाति छात्रवृत्तिकक्षा ११ एवं १२ (नवीन एवं नवीनीकरण) (छात्रावासी)
पोस्टमेट्रिक अनु. जन जाति छात्रवृत्तिकक्षा ११ एवं १२ (नवीन एवं नवीनीकरण)(गैरछात्रावासी)
पोस्टमेट्रिक अनु. जाति छात्रवृत्ति कक्षा ११ एवं १२ (नवीन एवं नवीनीकरण) (छात्रावासी)
पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति (नवीन एवं नवीनीकरण) (गैर छात्रावासी) कक्षा ११ से १२
पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति (नवीन एवं नवीनीकरण) (छात्रावासी) कक्षा ११ एवं १२
प्री-मेट्रिक अनु.जाति छात्रवृत्ति (कक्षा ०९ से१०)गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय के विकलांग अनु. जाति विद्यार्थी (कक्षा ०९ से१०)
बालिका ’शिक्षा प्रोत्साहन योजना (NSIGSE)
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के बच्चों को षिक्षा सहायता छात्रवृत्ति कक्षा १ से १२
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मेधावी छात्र/छात्राओं को नगद पुरस्कार योजना। कक्षा ६ से १२
मदरसों में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने की योजना।
माडल स्कूल की स्थापना एवं संचालन
मुख्यमंत्री मण्डी हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति मेधावी छात्र पुरस्कार कक्षा १ से १२
मृत, अपंग, पितृहीन कन्याओं तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति
मृत/अपंग/से.नि. कर्मचारी के बच्चों को छात्रवृत्ति कक्षा १ से १२ तक (केवल शास. विद्या. के लिये)
राज्य शासन अ.जा. छात्रवृत्ति कक्षा १ से १० (नवीन एवं नवीनीकरण)
राज्य शासन अनु. जन जाति छात्रवृत्ति कक्षा १ एवं १० (नवीन एवं नवीनीकरण)
राज्य शासन पिछडा+ वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा ६ से १०
विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण
विमुक्त, घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग राज्य छात्रवृत्ति कक्षा १ से १०
शिक्षक प्रोत्साहन योजना
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंर्तगत समेकित छात्रवृत्ति योजना
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंर्तगत समेकित छात्रवृत्ति योजना
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंर्तगत समेकित छात्रवृत्ति योजना
समेकित शक्षा योजना आई0ई0डी0एस0एस0कक्ष केन्‍द्र परिवर्तित योजना
सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति (कक्षा ६से ८)(केवल शास. विद्या. के लिये)
सायकिल वितरण (कक्षा 9 वी में प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्रायें)
सुदामा प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना (कक्षा ९वीं से १०वीं) (केवल शास विद्या. के लिये)
सुदामा षिष्यवृत्ति योजना (कक्षा ११वीं एवं १२वीं)
स्वामी विवेकानंद पोस्ट मेट्रिक प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना कक्षा ११वीं एवं १२वीं (केवल शास विद्या. के लिये)
इकलौती बेटी छात्रवृत्ति
बालिका छात्रावास योजना (कक्षा 1 से 8 तक)
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक)
बालक छात्रावास योजना (कक्षा 1 से 8 तक)
मां शारदा,नवरात्र मेला
पीताम्बरा पीठ, नवरात्र मेला
चामुण्डा माता, नवरात्र मेला
महामाई का मेला, नवरात्र मेला
रामनवमी मेला , नवरात्र मेला
दीपावली मेला, नवरात्र मेला
विन्ध्यवासिनी मेला, नवरात्र मेला
हरसिद्वि मेला, नवरात्र मेला
सलकनपुर मेला, नवरात्र मेला
बिरासनी देवी, नवरात्र मेला
कंकाली देवी, नवरात्र मेला
बरमान घाट, मकर संक्रति मेला
खैरमाई मेला, नवरात्र मेला
देवपुर, मकर संक्रति मेला
मदागन , मकर संक्रति मेला
रहसमेला, बसंत पंचमी मेला
कुण्डलपुर में बडें बाबा मेला
अमरकंटक, शिवरात्रि मेला
मकर संक्राति मेला, बांदकपुर
भोजपुर का शिवरात्रि मेला
ओंकारेश्वर शिवरात्रि मेला
चैरागढ़ शिवरात्रि मेला
महेश्वर का मेला
लोक देवता, संत तथा पीरों के मेले -तेजाजी के मेले,
कवि सिंगाजी के मेले
रामजी बाबा मेला
शाह कमालुद्दीन चिश्ती का उर्स
चालीसा, बाबा का मेला
इज्तमा
दरगाह उर्स
बु़द्ध मेला
आदिवासी मेले भगोरिया मेला,
रामनगर मेला आदिवासी मेला
बैगाओं का झनकी-मनकी आदिवासी मेले
अमरकंटक शिवरात्रि मेला
करीला माई का मेेला
गणेशोत्सव तथा अनंत चतुर्दशी के मेले ः- खजराना ,गणेशोत्सव,
अनन्त चतुर्दशी, मेले
चरण पादुका मेला,
महाकाल सवारी
होली की गैर
नवचण्डी मेला
कार्तिक मेला
बांद्राभान मेला
दातासाहेब मेला
बाबा गरीबनाथ धाम समाधि स्थल
माँ कैला देवी मेेला
जगदीश रथ यात्रा ग्राम मनोरा ग्यारसपुर जिला
नवरात्र मेले कंकाली देवी
बढ़ौरानाथ सावन मेला, जिला
बांधवगढ़ कृष्ण जन्माष्टमी मेला
सिक्ख, समाज का मेला
मुक्ता गिरि जैन तीर्थ
बरही का मेला विजयराघोगढ़, जिला
छीन्द हनुमान मंदिर बरेली जिला
कार्तिक मेला ग्राम खैरा में नर्मदा नदी के घाट पर
महाशिवरात्री मेला उदयपुर तहसील गंजबासौदा जिला
मां शारदा, मंदीर मैहर
पीताम्बरा पीठ, दतिया
चामुण्डा माता, देवास
त्रिपुर सुन्दरी माता गोटेगाांव -नरंिसंहपुर
बिजासनी माता,इन्दौर
जागे’वरी देवी गुना
राम मंदिर ओरछा टीकमगढ
चित्रकुट,सतना
ओंकारेश्वर खण्डवा
विन्ध्यावासिनी देवी मंदिर बल्देवगढ-टीकमगढ
हरसिद्वि देवी मंदिर उज्जैन
देवी मंदिर सलकनपुर
अमरकंटक अनुपपुर
बांदकपुर दमोह
भोजपुर रायसेन
बगलामुखीमाता मंदिर सुसनेर आगर,जिला शाजापुर
कुण्डे’वर टीकमगढ
चैरागढ पचमढी
शिवमंदिर धार
जैन तीर्थ,सोनागिर,दतिया
जैन तीर्थ,कुण्डलपुर दमोह
जैन तीर्थ,पपौराजी,टीकमगढ
स्वामी प्राणनाथ का मंदिर ,’ारदसमैयसा-पन्ना
हुसैन टेकरी जावरा,रतलाम
ख्वाजा खातुनी दरगाह ग्वालियर
जटा’शंकर छतरपुर
महेश्वर खरगौन
महाकाल उज्जैन
पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर
काल भैरव उज्जैन
शनि मंदिर शनी’चरा मुरैना
धाराजी तीर्थ,बागली देवास

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Exam Preparation Youtube
Subscribe

Ads

UPSC, BPSC, MPPSC, UPPSC, RPSC :- Syllabus, Mock Test and Notes

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) Syllabus, Mock Test and Notes.

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) Syllabus, Mock Test and Notes.

Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) Syllabus, Mock Test and Notes.

Bihar Public Service Commission (BPSC) Syllabus, Mock Test and Notes.

SSC CHSL, SSC CPO, SSC Steno, SSC GD CGL Syllabus

SSC Combined Graduate Level Exam

UPSC, SSC & Railway Exams Syllabus, Mock Test, Videos, MCQ and Notes

At eVidyarthi, you can prepare for various SSC Combined Graduate Level Exams (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC Stenographer). eVidyarthi offers SSC Mock Tests and SSC Pre Syllabus for Combined Graduate Level Exams (including SSC CGL Pre and SSC GD).

सरकारी Exam Preparation

Sarkari Exam Preparation Youtube

Study Abroad

Study in Australia: Australia is known for its vibrant student life and world-class education in fields like engineering, business, health sciences, and arts. Major student hubs include Sydney, Melbourne, and Brisbane. Top universities: University of Sydney, University of Melbourne, ANU, UNSW.

Study in Canada: Canada offers affordable education, a multicultural environment, and work opportunities for international students. Top universities: University of Toronto, UBC, McGill, University of Alberta.

Study in the UK: The UK boasts prestigious universities and a wide range of courses. Students benefit from rich cultural experiences and a strong alumni network. Top universities: Oxford, Cambridge, Imperial College, LSE.

Study in Germany: Germany offers high-quality education, especially in engineering and technology, with many low-cost or tuition-free programs. Top universities: LMU Munich, TUM, University of Heidelberg.

Study in the USA: The USA has a diverse educational system with many research opportunities and career advancement options. Top universities: Harvard, MIT, Stanford, UC Berkeley

Privacy Policies, Terms and Conditions, Contact Us
eVidyarthi and its licensors. All Rights Reserved.