Solutions For All Chapters Ganit Class 6
Q1. पाँच गाँवों में पशुओं की कुल संख्या इस प्रकार है :
गाँव A : 80
गाँव B : 120
गाँव C : 90
गाँव D : 40
गाँव E : 60
संकेत का प्रयोग करके जो 10 पशुओं को निरुपित करता है, इन पशुओं का एक चित्रालेख बनाइए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(a) गाँव E के पशुओं को कितने संकेत निरुपित करते है ?
(b) किस गाँव में पशुओं की संख्या अधिकतम है ?
(c) किस गाँव में अधिक पशु है : गाँव A या गाँव C में ?
हल :
(a) 6
(b) गाँव B
(c) गाँव C के पास ज्यादा जानवर है गाँव A से |
प्रश्न 2: विभिन्न वर्षों में एक स्कूल के विद्यार्थियों की कुल संख्या निम्न सारणी द्वारा प्रदर्शित है :
A. एक संकेत ☺ का प्रयोग करके, जो 100 विद्यार्थियों को निरूपित करता है, एक चित्रलेखा बनाइए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(a) वर्ष-2002 में कुल विद्यार्थियों की संख्या को कितने संकेत निरूपित कर रहे हैं?
उत्तर: 6
(b) वर्ष-1998 में कुल विद्यार्थियों की संख्या को कितने संकेत निरूपित कर रहे हैं?
उत्तर: 5
B. कोई और संकेत लेकर जो 50 विद्यार्थियों को निरूपित करता है, एक अन्य चित्रलेखा बनाइए। कौन-सा चित्रालेख अधिक सूचनाप्रद है ?
उत्तर:
यहाँ पर विद्यार्थियों की संख्या कुछ वर्षों में 100 के गुणांक में नहीं है। इसलिए 50 विद्यार्थियों वाला संकेत अधिक सूचनाप्रद होगा।
Leave a Reply