MCQ अकबरी लोटा Chapter 10 Hindi Class 8 Vasant हिंदी Advertisement MCQ’s For All Chapters – Hindi Class 8th 1. 'अकबरी लोटा’ नामक कहानी निम्नलिखित में से किसके दवारा लिखी गई है?प्रेमचंद दवारा सदानंद वर्मादवारा अन्नपूर्णानंद वर्मा दवारा आनंदमोहन वर्मा दवाराQuestion 1 of 162. हुमायूँ रेगिस्तान में क्यों भटक रहा था?युद्ध में शेरशाह से पराजित होने के कारण शिकार की खोज के लिए शेरशाह को हराने के लिए शेरशाह को ढूँढ़ने के लिएQuestion 2 of 163. लाला झाऊलाल का मकान ठठेरी बाज़ार में था। उनका यह मकान निम्नलिखित में से किस स्थान पर था? प्रयाग में काशी में बद्रीनाथ में हरिद्वार मेंQuestion 3 of 164. किसने, किससे मुँह खोलकर सवाल किया था?बिलवासी मिश्र ने अंग्रेज से झाऊलाल ने पत्नी से अंग्रेज ने झाऊलाल से पत्नी ने झाऊलाल सेQuestion 4 of 165. बिलवासी जी ने भीड़ को बाहर क्यों निकाल दिया?ताकि उनकी बातें कोई न सुन सके ताकि वे अंग्रेश से शांतिपूर्वक बात कर सके ताकि वे लोटे को खरीद सके ताकि अंग्रेज को बहला-फुसला सकेQuestion 5 of 166. वह पानी का पात्र अकबर को किससे मिला?हुमायूँ से शेरशाह से कुँए के पास से ब्राह्मण के पास सेQuestion 6 of 167. किस लोटे को रद्दी कहा गया है?जिसे झाऊलाल ने खरीदा था जिससे बिलवासी जी ने पानी पिया था जिससे अंग्रेज को चोट लगी थी जिसे बिलवासी जी साथ लाए थेQuestion 7 of 168. लाला झाऊलाल के हाथ से जब लोटा गिरा था तब वह कौन-सी मंज्जिल पर खड़े थे?दूसरी मंज्जिल पर तीसरी मंजिल पर चौथी मंज्जिल पर पाँचवीं मंज्जिल परQuestion 8 of 169. किस घटना के क्रम में एक दिन और बीता?बिलवासी मिश्र से मुलाकात की पत्नी द्वारा रुपये माँगने की अंग्रेज के पैर पर लोटा गिरने की मेजर डगलस से मुलाकात कीQuestion 9 of 1610. बिलवासी जी ने साहब को कुर्सी पर बैठने को क्यों कहा?साहब होने के कारण चोट लगने के कारण उसका गुस्सा शांत करने के लिए सम्मान प्रकट करने के लिएQuestion 10 of 1611. लोटे के मालिक को उसके बदले क्या मिला?दस चाँदी के सिक्के दस सोने के लोटे दस चाँदी के लोटे दस सोने के सिक्केQuestion 11 of 1612. अंग्रेज ने बोली लगाते हुए अकबरी लोटा कितने रुपये में खरीदा था?ढाई सौ में साढ़े तीन सौ में साढ़े चार सौ में पाँच सौQuestion 12 of 1613. किस काम में चार दिन ज्यों-त्यों में बीत गए?मित्रा से मिलने में दुकान का किराया आने में रुपयों का प्रबंध् होने में इनमें से कोई नहींQuestion 13 of 1614. यहाँ किसकी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था?लाला झाऊलाल की बिलवासी मिश्र की मेजर डगलस की भारत-भ्रमण हेतु आए अंग्रेज़ कीQuestion 14 of 1615. लाला झाऊलाल ने रौब से पत्नी को क्या कहा?तुम्हें रुपये किसलिए चाहिए अभी रुपए नहीं हैं भाई से भी माँगने की ज़रूरत नहीं, मुझसे ले लेना कहीं से लाकर दे दूंगाQuestion 15 of 1616. पं. बिलवासी ने लोटे की क्या विशेषता बताई ?पुश्तैनी ऐतिहासिक कीमती रत्न हीरे जवाहरात से जड़ा हुआQuestion 16 of 16 Loading...
Nice aap