MCQ कबीर की साखियाँ Chapter 7 Hindi Class 8 Vasant हिंदी Advertisement MCQ’s For All Chapters – Hindi Class 8th 1. जग में कोई किसी का बैरी कब नहीं होता?जब व्यक्ति का मन शीतल होता है जब व्यक्ति अभिमानी होता है जब व्यक्ति जंगल में रहता है जब व्यक्ति किसी से कोई संबंध नहीं रखताYour comments:Question 1 of 202. कबीर के दोहों को किस नाम से जाना जाता है?चौपाई ज्ञान सोरठा साखीYour comments:Question 2 of 203. कवि किसका मोल करने की बात कह रहा है?पतवार का म्यान का तलवार का अभिमान काYour comments:Question 3 of 204. आपा डारि देने पर व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार होता है?सब उसे कमज़ोर समझने लगते है सब उस पर दया करने लगते है सब उसे सताने लगते हैं इनमें से कोई नहींYour comments:Question 4 of 205. कवि साधु से क्या पूछने की बात कह रहा है?जाति धर्म ज्ञान पहचानYour comments:Question 5 of 206. कबीर की रचनाओं का संकलन किस नाम से जाना जाता है?साखी रमैनी सबद उपरोक्त सभीYour comments:Question 6 of 207. अपशब्द ‘एक का एक’ कब रह जाता है?धीरे-से अपशब्द कहने पर किसी के दवारा कहे गए , अपशब्द से भी दुगने अपशब्द कहने पर पलटकर जवाब न देने पर इनमें से कोई नहींYour comments:Question 7 of 208. हाथ में हम क्या जाप करते हैं?दानामूर्तिमालाराजाYour comments:Question 8 of 209. आपा को डारि देने का तात्पर्य निम्नलिखित में से क्या है?खुद जमीन पर गिर जाना अपना कुछ गिरा देना अपना घमंड त्याग देना अपने हथियार समेत समर्पण कर देनाYour comments:Question 9 of 2010. कबीर किसकी निंदा न करने की सीख देते हैं?पड़ोसियों की मित्रों की कमज़ोर लोगों की जानवरों कीYour comments:Question 10 of 2011. ‘जीभि फिरै मुख माँहि’ का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है?कुछ खाने-चबाने का प्रयास करना जीभ का अंदर-बाहर आना-जाना जीभ को बार-बार दाँतों से लगाना मुँह से राम-राम का उच्चारण करनाYour comments:Question 11 of 2012. अहंकार क्यों त्यागना चाहिए?ताकि मन निर्मल हो जाए ताकि मन का अज्ञान समाप्त हो जाए जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं इनमें से कोई नहींYour comments:Question 12 of 2013. साधु से हमें क्या नहीं पूछना चाहिए ?जातिज्ञानभविष्य राजनीतिQuestion 13 of 2014. कबीर ने कितनी दिशाओं में मन का घूमना बताया है ?पाँच सातआठ दसQuestion 14 of 2015. कबीर ने किसकी निंदा न करने का उपदेश दिया है ?घास कीपक्षी कीधूल कीपानी कीQuestion 15 of 2016. कबीर किसके शिष्य थे ?संत आचार्य रामानंदसंत आचार्य छायानंदसंत आचार्य ज्ञानानंदसंत आचार्य राधानंदQuestion 16 of 2017. कवि ने म्यान को क्या माना है ?महत्वपूर्णउपयोगीअस्त्र-शस्त्रमहत्वहीनQuestion 17 of 2018. कबीर के दोहों को साखियाँ क्यों कहा जाता है ?इसमें श्रोता को गवाह बनाकर साक्षात् ज्ञान दिया जाता है ।इसमें श्रोतो गवाह बनाकर का साक्षात ईश्वर का रुप दिखाया जाता है ।दोनों हीदोनों में कोई नहींQuestion 18 of 2019. कबीर की साखियाँ में कवि क्या पूछने के लिए कहता है ?साधु की जातिसाधु की उम्रसाधु का ज्ञान साधु का परिवारQuestion 19 of 2020. कबीर घास की निंदा करने से क्यों मना करते हैं ?घास पशु खाते हैं।छोटा सा तिनका नुकसान पहुँचा देता है।यह हरियाली का प्रतीक है।सभीQuestion 20 of 20 Loading... MCQ कबीर की साखियाँ Class 8 Kabir Ki Sakhiyan Chapter 7 Hindi
trying best
It is very nice
Best I scored full 🌝
I scored full ty
l am excited for MCQ’s
Nice