विज्ञान MCQ Chapter 12 Class 10 Vigyan विद्युत MP Board Advertisement 1. परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर को बनाए रखने के लिए कौन – सा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है ?परिपथधारातार सेलQuestion 1 of 152. विधुत परिपथ किससे मिलकर बनता है ?प्लग कुंजीसेल अथवा एक बैटरीवैधुत अवयव तथा संयोजी तारों सेउपरोक्त सभीQuestion 2 of 153. कौन –सा नियम विभवान्तर तथा विधुत धारा के बीच संबंध दर्शाता है ?फैराडे का नियमऑरस्टेड का नियमओम का नियमन्यूटन का नियमQuestion 3 of 154. विभवान्तर (V) तथा विधुत धारा (I) के बीच ग्राफ कैसा होता है ?सीधी रेखावक्र रेखाS आकृति की रेखाX – अक्ष के समांतरQuestion 4 of 155. ओम के नियम का गणितीय व्यंजक क्या है ?V = IRV/I = RI =VR1 और 2 दोनोंQuestion 5 of 156. आवेश के प्रवाह का विरोध कौन करता है ?प्रतिरोध (R )विभवान्तर (v)विधुत धारा (I )उपरोक्त सभीQuestion 6 of 157. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?कूलॉम (C) ऐम्पियर (A)वोल्ट (V )ओम (Ω)Question 7 of 158. किसी चालक के दोनों सिशें की बीच विभवान्तर 1V है तथा उससे 1A विधुत धारा प्रवाहित होती है , तब उस चालक का प्रतिरोध कितना होता है ?2 Ω 1 Ω4 Ω6 ΩQuestion 8 of 159. यदि प्रतिरोध दोगुना हो जाए तो विधुत धारा कितनी हो जाती है ?आधी दोगुनीचार गुनाआठ गुनाQuestion 9 of 1510. किसी विधुत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित के लिए कौन – सी युक्ति का उपयोग करते है ?तापस्थापीधारा नियंत्रकविधुत – यंत्र1 और 2 दोनोंQuestion 10 of 1511. सर्वसम साइज का वह अवयव जो उच्च प्रतिरोध लगाता है,वह कैसा चालक होता हैं ?अच्छा चालक उच्च चालकहीन – चालक1 और 2 दोनोंQuestion 11 of 1512. जब तार की लम्बाई दोगुनी कर देते हैं तो ऐमीटर का पाठयांक कितना हो जाता है ?दोगुनाचार गुनाआठ गुनाआधाQuestion 12 of 1513. ऐमीटर के पाठयांक में कब अंतर आता है ?परिपथ में भिन्न पदार्थ के तार के कारणसमान लम्बाई के तार के कारणसमान अनुप्रस्थ काल के क्षेत्रफल के कारणउपरोक्त सभीQuestion 13 of 1514. ओम के नियम के अनुसार किसी चालक का प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है ?चालक की लम्बाई (L) (B)अनुप्रस्थ काल के क्षेत्रफल (A)प्रदार्थ की प्रकृतिउपरोक्त सभीQuestion 14 of 1515. R , L तथा A के बीच निम्नलिखित में से कौन – सा संबंध सही है ? नोट :- P = प्रतिरोधकता A= R/Lपार्श्व क्रमइन दोनों मेंइनमें से कोई नहीं।Question 15 of 15 Loading...
Leave a Reply