इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की, द्रव्यमान, आवेश, परिभाषा
इलेक्ट्रॉन
इलेक्ट्रॉन अति सूक्ष्म कण है जो परमाणु नाभिक के चारों ओर विभिन्न कक्षाओं में घूमते रहते हैं।
इलेक्ट्रॉन पर 1.6 × 10-19 कूलाम का ऋणात्मक आवेश होता है।
एवं इसका द्रव्यमान 9.1 × 10-28 ग्राम अथवा 9.1 × 10-31 किग्रा होता है। इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर पाए जाते हैं।
इलेक्ट्रॉन की खोज
इलेक्ट्रॉन की खोज वैज्ञानिक जे. जे. थॉमसन ने सन 1897 में कैथोड किरणों द्वारा की थी।
(discovery of electron) इलेक्ट्रॉन पर आवेश 1.6 × 10-19 कूलाम होता है।
इलेक्ट्रॉन की खोज कैसे हुई –
वैज्ञानिक जूलियस प्लकर ने यह ज्ञात किया कि जब विसर्जन नली में किसी गैस के बहुत कम दाब पर विद्युत विसर्जन किया जाता है। तो कैथोड से अदृश्य किरणें निकलती हैं। जो एनोड की ओर गति करती हैं। एवं एनोड की तरफ एक चमकीला चिन्ह बनाती हैं। इन अदृश्य किरणों को कैथोड किरणें कहते हैं।
कैथोड किरणों के गुण
1. कैथोड किरणें कैथोड से प्रारंभ होकर एनोड की ओर गति करती हैं।
2. कैथोड किरणें सीधी सरल रेखाओं में गमन करती हैं।
3. कैथोड किरणों के मार्ग में कोई हल्की पहिरेदार वस्तु रखने पर वह घूमने लगती है। इससे स्पष्ट होता है कि कैथोड किरणें सूक्ष्म कणों के संयोग से बनी होती हैं।
4. यह किरणें विद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों में विक्षेपित होती हैं। अर्थात् कैथोड किरणों में ऋणावेशित कण होते हैं जिन्हें इलेक्ट्रॉन के होते हैं।
5. कैथोड किरणें x-किरणें उत्पन्न करती हैं।
इलेक्ट्रॉन की विशेषताएं
सन् 1897 में वैज्ञानिक जे.जे. थॉमसन ने कैथोड किरणों में इलेक्ट्रॉन की खोज की और इलेक्ट्रॉन संबंधित निम्न विशेषताएं दीं।
1. इलेक्ट्रॉन परमाणु का ऋणावेशित मौलिक कण है। जिस पर -1.6 × 10-19 कूलाम आवेश होता है।
2. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.1 × 10-28 ग्राम (9.1 × 10-31 किग्रा) होता है जो हाइड्रोजन के द्रव्यमान का लगभग 1/1837वां भाग है।
3. इलेक्ट्रॉन की त्रिज्या 2.8 × 10-13 सेमी होती है।
Leave a Reply