MCQ हम भी सीखें Chapter 7 हिंदी सुगम भारती Class 8 Hindi Sugam Bharati MP Board Advertisement 1. कविता का शीर्षक क्या है?हम भी गाएँहम भी सीखेंहम भी पढ़ेंहम भी लिखेंQuestion 1 of 202. कविता के रचयिता कौन हैं?मैथिलीशरण गुप्तसुमित्रानंदन पंतगोपाल कृष्ण कौलहरिवंश राय बच्चनQuestion 2 of 203. कविता का मुख्य उद्देश्य क्या है?पढ़ाई करनाप्रकृति एवं पर्यावरण से प्रेम करनाखेल-कूद करनायात्रा करनाQuestion 3 of 204. "कुदरत हमको रोज सिखाती" पंक्ति का अर्थ है—कुदरत क्रोध करती हैकुदरत हमें प्रेरणा देती हैकुदरत हमें डाँटती हैकुदरत हमें दंड देती हैQuestion 4 of 205. सूरज हमें क्या देता है?शीतलताअमृतरोशनीजलQuestion 5 of 206. तारे हमें क्या देते हैं?अमृतरोशनीवर्षाशीतलताQuestion 6 of 207. चाँद क्या बाँटता है?जलअमृतरोशनीछायाQuestion 7 of 208. बादल हमें क्या देते हैं?रोशनीअमृतवर्षा जलछायाQuestion 8 of 209. जुगनू से हमें क्या सीख मिलती है?अंधकार फैलानाअंधकार हरनाजल बरसानाफल देनाQuestion 9 of 2010. पेड़ हमें क्या-क्या देते हैं?बीज, फूल, फल, ठंडी छायारोशनी और जलचाँदनी और तारेअंधकार और अमृतQuestion 10 of 2011. पेड़ किस गुण से दधीचि जैसे माने गए हैं?कठोरता सेत्याग सेफल सेछाया सेQuestion 11 of 2012. दधीचि ऋषि ने देवताओं को क्या दान किया था?फलजलहड्डियाँधनQuestion 12 of 2013. दधीचि की हड्डियों से कौन-सा अस्त्र बना था?तलवारवज्रधनुषभालाQuestion 13 of 2014. कविता के अनुसार मौसम कैसा भी हो, हमें किसकी तरह निखरना चाहिए?जुगनूतारेतरु (पेड़)पर्वतQuestion 14 of 2015. गहरी नदियाँ, निर्झर और नाले क्या बहाते हैं?अमृतशीतलतानिर्मल जलछायाQuestion 15 of 2016. पर्वतों को सोतों का जनक क्यों कहा गया है?वे ऊँचे-नीचे होते हैंवे जल का जन्म कराते हैंवे अंधकार हरते हैंवे छाया देते हैंQuestion 16 of 2017. "बूँद-बूँद कर झरना सीखें" से क्या शिक्षा मिलती है?त्याग सेसंग्रह सेनिरंतर परिश्रम सेक्रोध सेQuestion 17 of 2018. धरती सबका पालन कैसे करती है?जल बरसाकरअन्न उगाकरछाया देकररोशनी देकरQuestion 18 of 2019. धरती कैसी कठिनाइयाँ खुद ही सह लेती है?तूफ़ानभूकंपउथल-पुथलअंधकारQuestion 19 of 2020. धरती जीवन को किससे महकाती है?छाया सेफुलवारी सेपर्वतों सेनदियों सेQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply