MCQ Chapter 1 अर्थशास्त्र Class 9 Arthashastra MP Board Advertisement ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास 1. पंचायत राज व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य क्या है— सत्ता का केंद्रीकरण सत्ता का विकेंद्रीकरण जनसंख्या नियंत्रण कर संग्रहQuestion 1 of 202. पंचायत राज व्यवस्था का आरंभ किस राज्य से हुआ था— बिहार राजस्थान उत्तर प्रदेश पंजाबQuestion 2 of 203. पंचायत राज व्यवस्था का संविधान में उल्लेख किस संशोधन द्वारा किया गया— 42वें संशोधन 73वें संशोधन 44वें संशोधन 86वें संशोधनQuestion 3 of 204. ग्राम सभा का अध्यक्ष कहलाता है— मुखिया प्रधान सरपंच अधिकारीQuestion 4 of 205. सहकारी संस्थाओं का उद्देश्य है— निजी लाभ कमाना पूँजी जमा करना पारस्परिक सहयोग से आर्थिक विकास सरकारी नियंत्रण बढ़ानाQuestion 5 of 206. ग्रामीण बैंकों की स्थापना का उद्देश्य था— बड़े उद्योगों को ऋण देना ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को ऋण सुविधा देना शहरों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाना विदेशी व्यापार को प्रोत्साहनQuestion 6 of 207. ग्रामीण बैंक की शुरुआत कब हुई— 1960 1975 1980 1991Question 7 of 208. नाबार्ड (NABARD) की स्थापना किस वर्ष हुई— 1975 1982 1990 1985Question 8 of 209. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में NABARD का कार्य है— उद्योगों को विदेशी पूँजी उपलब्ध कराना कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों को वित्तीय सहयोग देना शिक्षा का प्रसार करना शहरी योजनाओं को लागू करनाQuestion 9 of 2010. सहकारिता आंदोलन की शुरुआत भारत में कब हुई— 1904 1947 1951 1969Question 10 of 2011. भूमि सुधार का मुख्य उद्देश्य था— खेती का आकार घटाना भूमिहीनों को भूमि देना और समानता लाना विदेशी निवेश को प्रोत्साहन भूमि कर बढ़ानाQuestion 11 of 2012. जमींदारी प्रथा को समाप्त करने का उद्देश्य था— किसानों को अधिक भूमि देना करों में वृद्धि करना भूमि को अमीरों के पास रखना औद्योगिक विकास करनाQuestion 12 of 2013. भूमिहीन किसान कहलाते हैं— जिनके पास बहुत भूमि हो जिनके पास थोड़ी भूमि हो जिनके पास अपनी भूमि न हो जो व्यापारी होंQuestion 13 of 2014. लघु सिंचाई परियोजनाएँ किसके लिए बनाई जाती हैं— बड़े बाँधों के लिए छोटे किसानों की सिंचाई हेतु उद्योगों के जल उपयोग के लिए शहरों की जलापूर्ति के लिएQuestion 14 of 2015. ग्रामीण कुटीर उद्योगों का लाभ है— बड़े पैमाने पर उत्पादन शहरों की निर्भरता स्थानीय रोजगार सृजन विदेशी व्यापारQuestion 15 of 2016. डेयरी उद्योग का ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान है— आय और पोषण में वृद्धि केवल व्यापार शहरों की निर्भरता भूमि का ह्रासQuestion 16 of 2017. मत्स्य पालन का प्रमुख लाभ है— जल प्रदूषण मृदा की उर्वरता घटाना ग्रामीण आय और रोजगार में वृद्धि भूमि विवादQuestion 17 of 2018. ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है— शहरों का विकास ग्रामीण क्षेत्र का समग्र उत्थान जनसंख्या घटाना औद्योगिकीकरणQuestion 18 of 2019. ग्रामीण सड़कों का विकास क्यों आवश्यक है— गाँवों को शहरों से जोड़ने के लिए केवल परिवहन खर्च बढ़ाने के लिए विदेशी व्यापार हेतु कर संग्रह के लिएQuestion 19 of 2020. ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में शिक्षा की भूमिका क्या है— अनपढ़ता बढ़ाना बेरोजगारी बढ़ाना उत्पादन और जागरूकता बढ़ाना खेती कम करनाQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply